Video: ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे योगी के मंत्री, कीचड़ से बचने के लिए स्टेशन के अंदर घुसा दी कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:31 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार के मंत्रियों का अब तक आपने कई कारनामे देखे होंगे...बीते दिनों मंत्री संजय निषाद की दो तस्वीरें वायरल हुई थी...जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं से खुद की पूजा कराते दिखे थे...तो वहीं दूसरी तस्वीर में कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे थे..वहीं, अब एक और मंत्री जी का वायरल हो रहा है...ये तस्वीर राजधानी लखनऊ की है...जहां योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार प्लेटफॉर्म पर ही घुसा दी... ट्रेन छूट न जाए इसके लिए मंत्री जी अपनी कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए और वहां से उतरकर ट्रेन पकड़ने गए...इस घटनाक्रम के दौरान काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा...

दरअसल, ये पूरी घटना बुधवार की है...धर्मपाल सिंह सैनी ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे... ट्रेन पकड़ने के लिए वो लेट हो गए थे... तो अपनी कार लेकर सीधे एस्केलेटर तक पहुंच गए...दरअसल, वो लखनऊ से बरेली जा रहे थे और उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थी.. इस दौरान वहां तेज बारिश भी हो रही थी...मंत्री जी के जूते में कीचड़ न लग जाए इसका पूरा ख्याल रखा गया...और ड्राइवर ने लिए कार को दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैंप से होकर प्लेटफार्म तक पहुंचा दिया..मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी का ये कारनामा जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैरान हो गए..और ट्वीट करते हुए उन्होंने उन्हें ऐसा कुछ लिख दिया कि भाजपाइयों को मिर्ची लगने लगी...दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छा हुआ मंत्री जी बुल्डोजर से स्टेशन नहीं पहुंचे...


बता दें कि धर्मपाल सिंह सैनी यूपी के पशुधन मंत्री हैं... बुधवार को मंत्री जी हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़ने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे थे...ये ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आती है...वो ट्रेन पकड़ने के लिए बिल्कुल वक्त पर स्टेशन पहुंचे...लेट पहुंचने की वजह से उन्हें डर था कि ट्रेन न छूट जाए इसलिए वो अपनी कार से रेलवे कोर्ट के सामने दिव्यांगों के लिए बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक पहुंच गए...हालांकि ये VIP ट्रीटमेंट उन्हें रेलवे प्रशासन की ओर से ही दिया गया था...मंत्री जी थे तो प्लेटफार्म तक कार ले गए...सोचिए अगर इस जगह कोई आम इंसान होता तो अब तक क्या हुआ होता...मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी का ये कारनामा प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है...मंत्री जी ने जो किया वो सही है या गलत अपनी राय आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static