योगी सरकार ने दी भांग की खेती को मंजूरी, अखिलेश ने दे डाली ये सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 06:38 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। जिसमें योगी सरकार ने प्रदेश में भांग की खेती करने को भी हरी झंडी दी है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी के इस फैसले पर उन्हें सलाह दी है।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि औषधीय उपयोग के लिए भांग की खेती की अनुमति तभी तक ठीक है, जब तक उस पर पूर्ण नियंत्रण हो, नहीं तो नशीले पदार्थों की आसानी से उपलब्धता नशाखोरी और चिलमबाजी को प्रोत्साहित करेगी जो लोगों को मानसिक-शारीरिक रूप से बीमार करेगी जिसका ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा।

वहीं अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव भर 'शाम की दवा' सस्ती करने का दावा कर वोट मांगने वाले भी आज नशाखोरी पर ज्ञान दे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static