देवरिया शेल्‍टर होम मामले में योगी सरकार ने जिला पुलिस पर की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:01 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया के पुलिस अधीक्षक और बस्ती के पुलिस उपमहानिरीक्षक को हटाते हुए भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के 4 अधिकारियों का बुधवार शाम तबादला कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

PunjabKesariउन्होंने बताया कि देवरिया के पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय को पुलिस महानिदेशक कार्यालय (डीजीपी) से सम्बद्ध कर दिया गया है। महोबा के पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को कनय के स्थान पर देवरिया भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ एटीएस में तैनात पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को कोलांची के स्थान पर मोहबा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

PunjabKesariइसके अलावा बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश शंकर को डीजीपी कार्यलय से सम्बद्ध कर दिया गया है। शंकर के स्थान पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक अशुतोष कुमार को बस्ती भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों देवरिया में अवैध रुप से चलाए जा रहे बाल सुधार गृह में कथित यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया था। देवरिया मामले की जांच सीबीआई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static