योगी सरकार का फैसलाः UP में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए स्थापित किए जाएंगे सतर्कता पुलिस स्टेशन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 10:22 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राज्य में दस सतर्कता पुलिस स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आशय के प्रस्ताव मंजूरी दी गई। 

सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि यूपी सतर्कता अधिष्ठान के दस सेक्टरों लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानुपर, झांसी, आगरा, बरेली और मेरठ को थाने में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। अभी जिस मामले में विजिलेंस जांच करता है उससे संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती है। इससे बहुत बार गोपनीयता भंग होने का संकट रहता है। अब विजिलेंस अपने थाने में ही एफआईआर कर सकेगा। इससे ट्रैप की कार्रवाई अधिक सफल हो सकेगी। इसमें कोई अतिरिक्त बजट नहीं आएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static