शादी से नाराज युवक ने प्रेमिका के पिता पर चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 09:14 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में प्रेमिका की शादी से नाराज होकर युवक ने प्रेमिका के पिता पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गये। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि औता गांव निवासी लवकेश राजपूत के पिता शुक्रवार देर रात घर के बाहर बैठे थे, उनके साथ गांव के अर्जुन सिंह,लक्ष्मण सिंह वह और उसका चचेरा भाई आनंद भी वहीं बैठा था। तभी गांव का अरविंद तमंचा लेकर आया और पिता के सीने पर फायर कर दिया

उन्होंने बताया कि मगर फायर मिस होने से वह बाल बाल बच गये। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लवकेश का कहना है कि गांव का आरोपी उसकी बहन के साथ जबरन शादी करना चाहता था। जब ऐसा नही हो पाया तो उसने पिता पर गोली चला दी। बहन की शादी तीस अप्रैल को हो गयी है जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static