किन्नर के प्यार में सनक गया युवक, बनाई लूट की झूठी कहानी... फिर जो हुआ वो था चौंकाने वाला

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:22 PM (IST)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक एसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवक किन्नर के प्यार में पागल होकर पुलिस को धोखा देने की साजिश रचता है, लेकिन पुलिस की तेज निगाहों ने उसकी झूठी लूट की कहानी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज दीक्षित, उसकी किन्नर प्रेमिका परी उर्फ अनुज और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

किन्नर के प्यार में पागल सूरज ने रची लूट की झूठी साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरज दीक्षित जो रामलीला और डांस प्रोग्राम का कॉन्ट्रैक्ट करता था, की दोस्ती एक साल पहले किन्नर परी से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई। सूरज ने अपनी प्रेमिका किन्नर के साथ मिलकर फतेहपुर में लूट की झूठी साजिश रची। सूरज ने अपने घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर एक साथी को बेचने के लिए भेजा, और बाकी आभूषण अपनी प्रेमिका के पास रख दिए। साजिश के तहत, सूरज ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार लुटेरों ने उसे लूट लिया।

सूरज और उसके गैंग के पास से बरामद हुआ सोना, चांदी और नकदी
पुलिस ने इस संदिग्ध घटना की जांच शुरू की और सबूतों की छानबीन के बाद सूरज और उसकी टीम का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने सूरज, उसकी किन्नर प्रेमिका परी, शिवांश मिश्रा, अमित सोनी, राधिका उर्फ आदित्य, और छवि उर्फ जीशान को गिरफ्तार किया। इनके पास से 40 ग्राम सोने और 720 ग्राम चांदी के आभूषण और 1.80 लाख रुपए बरामद किए गए।

एसपी ने किया साजिश का खुलासा, सभी आरोपी गिरफ्तार
एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि यह पूरी घटना धोखाधड़ी का मामला था, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी की और लोगों को सचेत किया कि किसी भी व्यक्ति की साजिश से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static