बिजनौर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना! कब्र में दिखा ''मरा हुआ'' युवक अचानक जिंदा होकर उठ बैठा — दफनाने पहुंचे लोग दहशत में भागे!

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:11 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 10 बजे कुछ लोग एक नवजात बच्चे को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे। जैसे ही वे अंदर गए, उनकी नजर एक पुरानी धंसी हुई कब्र में पड़े एक अर्धनग्न युवक पर पड़ी। युवक बिल्कुल हिल-डुल नहीं रहा था, इसलिए लोगों ने उसे मृत शरीर समझ लिया।

'कब्र में कोई शव पड़ा है!'
यह खबर पलभर में पूरे गांव में फैल गई। कब्रिस्तान में भीड़ जुटने लगी और माहौल डर और अफवाहों से भर गया।

जीवित निकला 'शव', लोग डरकर भागे
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दफनाने आए लोगों ने जब उस युवक को हल्के से हिलाया, तो वह अचानक उठकर बैठ गया। यह देखकर कई लोग भूत समझकर भागने लगे, जबकि कुछ लोग हैरान रह गए। सभी को समझने में कुछ मिनट लगे कि जिसे वो शव मान रहे थे, वह वास्तव में जिंदा है और गहरी नशे की हालत में सो रहा था।

नशे में धुत और मानसिक रूप से कमजोर
पुलिस ने बताया कि युवक बेहद नशे में था और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। उसे कब्र से बाहर निकाला गया और पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ साफ नहीं बता सका। गांव के लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है, कई दिनों से इलाके में भटकता देखा गया। अक्सर नशे में रहता है, रात को कहीं भी सो जाता है।

पहचान अभी भी संदिग्ध
कई लोगों का कहना है कि वह युवक शेरकोट का रहने वाला हो सकता है, लेकिन उसका नाम और घर का सही पता किसी को नहीं पता। पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज और देखभाल के लिए सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है, ताकि उसकी पहचान पता चल सके और उसके परिवार से संपर्क किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static