सऊदी से लौटे युवक को मिला धोखा! प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, पति ने लगाए नकदी और जेवरात ले जाने के आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:59 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रिश्तेदार युवक के साथ फरार हो गई। सऊदी अरब से लौटे पति ने घर में ताला लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए। जांच-पड़ताल में पता चला कि पत्नी बच्चों समेत फतेहपुर चली गई है।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी घर से 2 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात भी साथ ले गई है। पति का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पत्नी ने फोन पर चेतावनी दी थी – “जल्दी लौट आओ, वरना मैं किसी और के साथ चली जाऊंगी।”
फतेहपुर में मिली पत्नी
सऊदी से लौटने के बाद पति ने नाते-रिश्तेदारों में खोजबीन की। सोमवार को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी फतेहपुर में एक रिश्तेदार युवक के साथ रह रही है। जब पति वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ इंकार कर दिया कि वह अब उसके साथ नहीं लौटेगी।
पुलिस जांच में जुटी
मायूस पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल जारी है।