''मोहन से महात्मा तक…'' युवा चित्रकार ने कोयले से बनाई महात्मा गांधी की तस्वीर, दीवार पर 7 फीट की पेंटिंग में दिखा बचपन से लेकर वृद्धावस्था

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 04:12 PM (IST)

Amroha News, (आसिफ): गांधी जयंती आज पूरे भारत में मनाई जा रही है। लोग बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं लेकिन अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने बापू को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
PunjabKesari
दरअसल, अमरोहा जनपद के रहने वाले युवा चित्रकार ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी एक सात फीट की कोयले से तस्वीर बनाई है। जिसमें चित्रकार ने महात्मा गांधी को बचपन से वृद्धावस्था तक दर्शाया है साथ ही लिखा है ‘मोहन से महात्मा तक’। अमरोहा के रहने वाले युवा चित्रकार जुहैब खान ने बताया कि वह समय-समय पर देश में घटित घटनाओं पर कोयले से चित्र बनाते रहते हैं।
PunjabKesari
महात्मा गांधी को बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक दर्शाया गया
आज दो अक्टूबर है, गांधी जयंती का अवसर था तो देश के बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी कोयले से दीवार पर एक सात फीट की तस्वीर उकेरी, जिसमें महात्मा गांधी को बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक दर्शाया गया। साथ ही चित्र में लिखा है "मोहन से महात्मा तक" बताया कि इस चित्र के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर इंसान अपने व्यक्तित्व में निखार करे तो वह आम इंसान से महात्मा तक बन सकता है।
PunjabKesari
अब तक वह 500 से भी ज्यादा लोगों की बना चुके तस्वीर
युवा चित्रकार ने चित्रकारी करने के लिए न तो कोई गुरु बनाया और न ही कोई कोर्स किया है। 6 साल की उम्र से वह चित्रकारी करते आ रहे हैं। यही वजह है कि बड़े अनुभव की वजह से वह बड़े आयाम भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वह लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों की इसी तरह की तस्वीरें बना चुके हैं। एक तस्वीर को बनाने में 30 से 45 मिनट का समय लगता है। जुहैब खान ने पोस्ट ग्रेजुएट एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री भी हासिल कर रखी है। वो बीते दिनों में सीडीएस विपिन रावत, गायिका लता मंगेशकर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ, मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, पीएम मोदी की माता समेत तमाम लोगों की कोयले से तस्वीर बना चुके हैं। इसके साथ ही वह देश में घटित हो रही घटनाओं के आधार पर भी तस्वीरें बनाते रहते हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static