युवा छात्रों की अनोखी पहल: रोड पर पेंटिंग बना कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के लिए लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 03:50 PM (IST)

बाराबंकी: पूरे देश में कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वैरियर्स को सम्मान देने के साथ-साथ समाज में जागरूकता के लिए रोड़ पेंटिंग के माध्यम से युवा छात्रों ने एक पहल शुरू की है। जानकारी मुताबिक लखनऊ विश्व विद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने बाराबंकी जनपद के मुख्य मार्ग धनोखर चौराहे पर भव्य रोड़ पेंटिंग बनाई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से देश बढ़ रहे कोरोना प्रभाव को दर्शया है कि सभी लोग घर पर रहे और कोरोना जंग में लगे डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मियों की मदद करें।

PunjabKesariबता दें कि पेंटिंग के माध्यम से भारत को कोरोना से मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है। इसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस कितनी घातक बीमारी का रूप है। युवा छात्रों का कहना है कि डॉक्टर पुलिस सभी कोरोना की लड़ाई में मदद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसमें मदद करने के बजाय नियमों को तोड़ रहे है। ऐसे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है, जिससे भारत कोरोना महामारी से मुक्त हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static