कौशांबी में बड़ा हादसा: गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव पसरा सन्नाटा
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 04:11 PM (IST)

Big accident in Kaushambi: जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में परिवार सहित गंगा स्नान करने आए एक युवक की रविवार को डूब जाने से मौत हो गई। सिराथू के क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के कनवार गांव निवासी अनुराग सिंह (18) आज अपने परिवार वालों के साथ कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट पर गंगा स्नान करने आया था जो नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसे पानी से जीवित अवस्था में निकाल लिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया। विश्वकर्मा ने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Bulandshahr News: मुस्लिम युवक को घर से उठाकर ले गए... पेड़ से बांधकर पीटा, लगवाए जय श्री राम के नारे
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक चोर को तालिबानी सजा दी गई और उस चोर से धार्मिक नारे भी लगवाए गए। इश पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मुस्लिम चोर को चोरी करने के शक में पकड़ गया था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उस युवक को पेड़ से बांधा हुआ है और उससे जय श्री राम बोलने को भी कहा जा रहा है। पूरा मामला थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर का है। पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों के न्याय की गुहार लगाई है।