तेरहवीं भोज में जा रहे युवकों की ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:28 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के काजी पट्टी के पास शुक्रवार रात बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने शनिवार को बताया कि रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना अंतर्गत सनडहा परैया गाँव निवासी गोबिंद कुमार सरोज (28) बाइक से अपने साथी राजेश के साथ तेरहवीं भोज में शामिल होने के बाद गौरीगंज जा रहे थे। 

ओझा ने बताया कि रास्ते मे गौरीगंज अंतर्गत काजीपट्टी कस्बे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीमेंट लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें सरोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाइक पर बैठे उनके साथ राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल राजेश को जिला अस्पताल पहुँचाया गया है जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static