'सोची समझी साजिश के तहत हत्या' केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर मृतक के भाई ने लगाया साजिश का आरोप!
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 12:52 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई का कहना है कि यह एक समझी बूझी साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है। मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो की कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है।
मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई विकास श्रीवास्तव का कहना है कि 'केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर मेरे भाई विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई है। मेरा भाई उनके बेटे विकास किशोर का दोस्त था। जब घटना हुई तो वहां तीन लोग मौजूद थे, लेकिन मैं नहीं था। मुझे नहीं पता कि घटना के वक्त विकास किशोर कहां थे। पुलिस ने मौके से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है'
#WATCH | Lucknow, UP | Vikas Shrivastava, brother of the deceased says "My brother Vinay Shrivastava has been killed at the residence of Union minister Kaushal Kishore. My brother was a friend of his son Vikas Kishore. Three people were present there when the incident took place… pic.twitter.com/CV9569r8zr
— ANI (@ANI) September 1, 2023
'हत्या के वक्त नहीं था मंत्री का बेटा'
मृतक युवक के भाई ने बताया कि झड़प होने के बाद उसकी हत्या की गई है। विकास का कहना है कि उसका भाई अक्सर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के साथ रहता था। उसने बताया कि पुलिस ने जिस बंदुक को बरामद किया है वह विकास किशोर की है. इसके साथ ही उसका कहना है कि जिस वक्त हत्या की गई उस समय विकास किशोर वहां पर मौजूद नहीं थे।
सोची समझी साजिश के तहत हत्या
मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई का कहना है कि जब विकास किशोर घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे तो वह अपनी पिस्तौल को अपने साथ क्यों नहीं ले गए। विकास श्रीवास्तव का कहना है कि घटना स्थल पर अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा मौजूद थे। उसका कहना है कि अगर उसके भाई ने आत्महत्या भी की तो उस वक्त वहां पर मौजूद लोगों ने उसे गोली चलाने से क्यों नहीं रोका। विकास श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके भाई की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है।
मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो की कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है। फिलहाल अब इस वारदात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक विनय श्रीवास्तव के भाई का कहना है कि यह एक समझी बूझी साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है।