UP: बच्चा चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 03:13 PM (IST)

नोएडा: दनकौर क्षेत्र के एक गांव से कथित रूप से बच्चा चोरी करके भाग रहे युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। दनकौर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कनारसी गांव में बृहस्पतिवार रात को नरेश नामक युवक के 6 महीने के बच्चे को अगवा करने के आरोप में नेपाल निवासी ननकू की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर में जमकर पिटाई की थी।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ननकू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई पाचांग ने थाना दनकौर में नरेश सहित कई लोगों को नामित करते हुए मामला दर्ज करवाया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है।