300 की स्पीड से बाइक चलाने के दौरान वीडियो बना रहे यूट्यूबर की बाइक डिवाइडर से टकराईं, मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 09:12 PM (IST)

अलीगढ़: बीते दिनों बीएमडब्लयू सवार 3 युवकों की तेज स्पीड के कारण सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे का लाइव वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने सबक लिया और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने की गलती से बचे। लेकिन जिन लोगों ने उसे इग्नोर कर अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज रखी वह शायद बहुत बड़ी भूल कर बैठा। एसा ही दिल दहला देने वाली वीडियो अलीगढ़ से सामने आया है। यहां जेत रफ्तार के कारण की एक यूट्यूबर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

PunjabKesari

अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहा था अगस्त्य चौहान
मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे का है। 300 की स्पीड में बाइक चलाने के दौरान यूट्यूबर ने नियंत्रण खो दिया और बाइक डिवाइडर से जा टकराईं। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपनी रेसिंग बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से जा टकरायी। स्पीड का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यूट्यूबर की जान हेलमेट भी नहीं बचा। सिर में बेहद गंभीर चोट लगने से  मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

अगस्त्य चौहान के करोड़ों व्यूवर और लाखों सब्सक्राइबर हैं
मृतक अगस्त्य चौहान दिल्ली का रहने वाला था। यूट्यूब पर उसका PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल था। उसके करोड़ों व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय प्रोफेशनल वीडियो बनाता था। हालांकि अपने वीडियो में उसने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था और लोगों को तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी। अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकला था। अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी। अगस्त्य बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था। उसने खुद अपने वीडियो में बताया था कि उसने इससे पहले कभी भी 300 की स्पीड से नहीं चला, लेकिन पहली बार 300 की स्पीड से वो बाइक को दौड़ाने की कोशिश करेगा। इस दौरान जब अगस्त्य ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलायी, तो संभाल नही पाया। इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static