साइिकल से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग, बोले- BJP बदलना चाहती हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 11:29 AM (IST)

लखनऊ (अनिल कुमार सैनी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानमंडल (Legislature) का बजट सत्र (budget session) आज यानी 20 फरवरी को शुरू होने जा रहा है। इसी को लेकर पक्ष और विपक्ष के सारे नेता और विधायक विधानमंडल पहुंचे रहे है।
इसी के चलते भदोही से विधायक जाहिद बेग साइकिल से विधानसभा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले हम लोग चौधरी साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते थे लेकिन योगी सरकार ने व्यवस्था बदलने का काम किया है। विधायकों का प्रवेश बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती हैं।
आज चौधरी साहब के सम्मान में उनका अपमान हो रहा है क्योंकि योगी सरकार का बुलडोजर पहले पिछड़ों गरीब अल्पसंख्यकों पर चलाया जा रहा था अब कानपुर में बुलडोजर चलाया गया।