शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से आर्मी जवान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 09:39 AM (IST)

कानपुरः कानपुर के एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से आर्मी जवान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक रायबरेली के ग्राम पूरेमंगली के रहने वाले राजेंद्र दीक्षित का 28 वर्षीय बेटा कुलदीप सेना में था। उसकी तैनाती वर्ष 2011 में सेना में हुई थी। वर्तमान में वह अंबाला में तैनात था। मृतक की बहन ने बताया कि कुलदीप चकेरी में अपने दोस्त शिव प्रकाश की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को यहां आया था।

वहीं देर रात समारोह में संजय मौर्या नाम के युवक ने बंदूक से फायर कर दिए। पांडाल में मौजूद लोगों ने उसे फायरिंग करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना। उसने फिर बंदूक लोड की और फायरिंग कर दी, जिससे कुलदीप को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुलदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static