स्कूल वैन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 12:45 PM (IST)

कानपुरः किदवई नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त एक बडा हादसा टल गया, जब अचानक एक स्कूल वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जैसे ही वैन से घुआं उठा स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से नीचे उतारा और आग पर काबू पाया। इस हादसे में 2 छात्र मामूली रूप से जल गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

दरअसल साकेत नगर स्थित स्टैडर्ड मॉर्डन स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने किदवई नगर के गोवर्धनपुर गई थी। इस दौरान वैन में आधा दर्जन बच्चे सवार थे। इसी बीच वैन को स्टार्ट करने के दौरान अचानक से इंजन में आग लग गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने कार से घुआं उठता देखा तो तुरन्त उसमें सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

वहीं इस हादसे में 2 बच्चे मामूली रूप से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल की गाडी का इंतजार किया जाता तो बडा हादसा हो सकता था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static