'पद्मावत' में नया मोड़, अमेठी में जायस के लोगों ने की कमाई में हिस्सेदारी की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 03:23 PM (IST)

अमेठी: विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को रिलीज हो गई, लेकिन फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी तक फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन के ही मामले ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब इससे एक नया ही मामला जुड़ गया है। दरअसल अमेठी के लोगों ने मांग की है कि फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा कवि मोहम्मद जायसी के क्षेत्र को भी मिले, जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।
PunjabKesari
जायस के लोगों ने संजय लीला भंसाली को फिल्म से होने वाली कमाई में उनकी भी हिस्सेदारी होने की मांग की है। जायस के लोगों का कहना है कि इससे मिलने वाली हिस्सेदारी से वह रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण करवाएंगे। इसके साथ ही मोहम्मद जायसी के जन्मस्थान का भी निर्माण कार्य भी इस हिस्से से करवाया जाएगा। बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ महान सूफी संत और कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना की थी।  दोहा और चौपाई छद में लिखे गए इस महाकाव्य की भाषा अवधी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static