झोलाछाप डॉक्टर बेलगाम, गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से मासूम बच्ची की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 04:21 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के मामूरा गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक जहीर खान ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाले मुकेश पांडेय की 7 वर्षीय बेटी सुनीता पांडेय की बीती रात को तबियत बिगड़ने पर उसे पास के ही डॉक्टर आर इस्लाम के क्लीनिक ले जाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर ने बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद वह तड़पने लगी तथा थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। डॉक्टर अभी फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static