पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में टला बड़ा हादसा, 2 मालगाड़ियां आपस में टकराईं, देखिए हादसे की VIDEO
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 01:11 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से एक अन्य मालगाड़ी के टकरा जाने से दो ‘लोको पायलट' (ट्रेन चालक) घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरी पटरी पर चला गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि सरहिंद के माधोपुर के निकट हुई और इस घटना में लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए।
दो मालगाड़ियों की टक्कर होने से दो ‘लोको पायलट' घायल
फतेहगढ़ साहिब में राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि विकास कुमार के सिर और हिमांशु कुमार की पीठ पर चोट लगी है और उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल भेज दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल सेवाएं बहाल करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं और कुछ ट्रेन को राजपुरा, पटियाला और धुरी तथा कुछ को चंडीगढ़ के रास्ते चलाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। मान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। भगवान का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई।