बचपन की बेंच से जेल की बैरक तक! ''नाम एक, जुर्म एक और गांव भी एक''... गैंगस्टर बने जिगरी यार अब सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 09:33 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर लगेगा जैसे कोई फिल्मी कहानी हो लेकिन यह सच्ची घटना है। दो बचपन के दोस्त, दोनों का नाम 'सुमित', गांव भी एक नांगल, और अब दोनों का सफर जेल की सलाखों तक पहुंच गया है।
बचपन की दोस्ती से शुरू हुआ जुर्म का सफर
मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों की दोस्ती स्कूल की बेंच पर शुरू हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्त अपराध की दुनिया में कदम रखते चले गए। दोनों पर कत्ल, लूट, डकैती, चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। हाल ही में इन्होंने बड़ौत कस्बे में चैन स्नैचिंग की और फिर एक युवक से मोबाइल और ₹1700 लूट लिए।
पुलिस ने रचाया जाल, हुई मुठभेड़
इन वारदातों के बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया। थाना बिनौली की पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बदमाश माखर पुलिया के पास बाइक से आने वाले हैं। पुलिस ने वहां घेराबंदी की और जैसे ही दोनों पहुंचे, मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलियों की ताबड़तोड़ बारिश के बीच, एक सुमित के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे भी कुछ ही देर में पकड़ लिया।
अब दोनों सलाखों के पीछे
इस तरह दोनों सुमित, जो बचपन में एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त थे, अब जुर्म की दुनिया के साथी भी बन गए और एक साथ जेल पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारी एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे, लेकिन इस बार कानून ने उन्हें पकड़ ही लिया।