Barabanki News: डंपर की तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत और एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:26 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के अयोध्या राजमार्ग स्थित रामसनेहीघाट कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक ट्रैक्टर-ट्राली खड्ड में गिर गई जिससे उसमें सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे तब हुआ जब राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डामर के खाली ड्रम लादकर अयोध्या से जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट के धरौली गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी।

डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 2 मजदूरों की मौत
बताया जा रहा है कि टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मजदूर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए रामसनेहीघाट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया लेकिन चालक मौके से फरार
रामसनेहीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओपी तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान रविवार शाम थाना फतेहपुर के टेढ़वा गांव निवासी पुरुषोत्तम (38), बुधईनपुरवा निवासी दुजई (35) की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल सफीपुर निवासी नंदलाल (38) का इलाज किया जा रहा है। एसएचओ ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। उन्‍होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static