Hathras News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 10:11 AM (IST)
Hathras News: हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास रविवार को एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस दिल्ली के वजीराबाद से बिहार जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे।
आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
पुलिस के मुताबिक, आग बस की छत पर रखे सामान से लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस दुर्घटना के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस घटना ने एक बार फिर लंबी यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन समय रहते अगर बचाव कार्य ना होता तो नतीजा कुछ और हो भी सकता था। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन, थाना पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।