बीच सड़क बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, महिला की हरकत कैमरे में कैद; पुलिस ने उठाया सख्त कदम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:35 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला बीच सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करती हुई नजर आ रही है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग महिला की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला एक गरीब बुजुर्ग को बाल पकड़कर घसीटती है और कई थप्पड़ मारती है। इतना ही नहीं, महिला उस बुजुर्ग को गंदी-गंदी गालियां भी देती है। जब कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उन्हें भी भला-बुरा कहती है और झगड़ा करने लगती है। महिला पूरे इलाके में हंगामा करती रही, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं पाया। आसपास के लोग डर के मारे चुपचाप खड़े रहे।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला काफी समय से इसी तरह गरीबों को परेशान कर रही है। लोग उसके व्यवहार से परेशान हैं लेकिन डर की वजह से कुछ कह नहीं पाते। अब जब ये घटना कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, तो लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने संज्ञान में लिया मामला
इस मामले को लेकर एसपी कार्यालय के मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस को जांच करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।