दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo फ्लाइट में बम होने की सूचना, मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम....शौचालय में लिखा था 'बम'!

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 09:28 AM (IST)

Delhi Varanasi News: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले ‘इंडिगो' के एक विमान में बम होने की मंगलवार सुबह धमकी मिली जिसके बाद प्राधिकारियों ने यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

शौचालय में कागज का टुकड़ा देखा, जिस पर लिखा था ‘‘30 मिनट में बम विस्फोट''
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि जब ‘इंडिगो' की उड़ान संख्या 6ई2211 को रवाना करने की तैयारी की जा रही थी तभी एक शौचालय में कागज का एक टुकड़ा मिला जिस पर विमान में बम होने की धमकी थी। विमान चालक ने शौचालय में कागज का टुकड़ा देखा, जिस पर लिखा था ‘‘30 मिनट में बम विस्फोट'', जिसके बाद उसने नियंत्रण कक्ष को इस बारे में सूचित किया। सूत्रों ने बताया कि विमान में कुल 176 यात्री थे जिन्हें उतार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान को एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया।

दिल्ली से वाराणसी जा रही IndiGo फ्लाइट में बम होने की खबर
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, "आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली। क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) मौके पर पहुंचीं।  दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उड़ान का विस्तृत निरीक्षण किया जा रहा है। सभी यात्रियों को बिना किसी घटना के आपातकालीन निकास के माध्यम से निकाल लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static