Jhansi News: शराब और शर्त का खतरनाक संगम: दोस्तों के बीच खेला गया जानलेवा खेल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 11:16 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।जहां एक 45 वर्षीय युवक, उत्तम राजपूत ने 100 रुपए की शर्त जीतने के लिए तालाब में कूदकर अपनी जान गंवा दी। जानकारी के अनुसार, उत्तम राजपूत शराब पीने का आदी था और उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के दिन वह अपने 4 दोस्तों के साथ तालाब के किनारे बैठकर शराब पी रहा था।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तालाब तैरकर पार करने की शर्त लगाई। शर्त यह थी कि उसे कपड़े उतारे बिना तालाब पार करना था। उत्तम ने इस शर्त को मान लिया और कपड़े पहनकर तालाब में कूद गया। वह तालाब में लगभग 40 से 50 फीट अंदर जाने के बाद डूबने लगा। उसके दोस्तों ने जब उसे डूबते देखा, तो वे मौके से भाग गए। कुछ ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उत्तम राजपूत तालाब में डूब गया है। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वह किनारे से 40-50 फीट दूर डूबा था। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उत्तम ने यह कहा था कि वह एक शर्त के आधार पर तालाब पार कर सकता है, जिसके चलते उसने तालाब में कूदने का निर्णय लिया। यह घटना शराब के सेवन और खतरनाक शर्तों के कारण हुई है, जो एक गंभीर समस्या को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static