VIDEO: ‘साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए’, हाथों में कागज लेकर न्याय की गुहार लगा रहा बुजुर्ग

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:00 PM (IST)

Kushinagar News: (अनुराग तिवारी) साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए...ये बयान है कुशीनगर के उस 69 साल के बुजुर्ग की। जिसे सरकारी अधिकारियों ने जिंदा होते हुए भी कागजों में मृत दिखा दिया और अब वो बुजुर्ग हाथों में कागज लेकर अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चिल्ला-चिल्ला कर अपने जिंदा होने का प्रमाण दे रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला ये हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले उस बुजुर्ग का दर्द सुनिए जिसे अधिकारियों ने कागजों में मृत दिखा दिया है।

हाथों में कागज लेकर न्याय की गुहार लगा रहा बुजुर्ग
दरअसल, मामला जनपद के खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा सोहरौना का है। जहां एक 69 साल के बुजुर्ग को सरकारी अधिकारियों ने जीते जि कागजों में मृत दिखा दिया और उनका पेंशन बंद कर दिया। फिर क्या था बुजुर्ग सरकारी दफ्तर पहुंच गया और ये कहते हुए न्याय की गुहार लगने लगा कि 'साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static