Rampur News: यूपी 112 की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, महिला कांस्टेबल की मौत.... 3 अन्य गंभीर रुप से घायल
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 10:40 AM (IST)
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) के नाले में पलट जाने से एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई और 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस वाहन गुरुवार देर रात पटवाई पुलिस थाने के अन्तर्गत किसी समस्या के समाधान के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस वाहन पलटा, महिला कांस्टेबल की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल पिंकी एवं रुचि, पीआरवी कमांडर कांस्टेबल आकाश दिवाकर और कांस्टेबल चालक सुमित पवार वाहन में सवार थे। पुलिस ने बताया कि बिजनौर जिले की मूल निवासी कांस्टेबल रुचि की इस हादसे में मौत हो गई तथा अन्य तीन को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया है। रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पटवाई थाना क्षेत्र से पुलिस वाहन किसी संकट के समाधान के लिए जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई और वाहन नाले में पलट गया। उन्होंने कहा कि दुखद बात यह है कि एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई और तीन अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जांच जारी, मृतक कांस्टेबल बिजनौर की थी निवासी
श्रीवास्तव ने कहा कि शुरू में उनका जिला अस्पताल में इलाज किया गया और बाद में उन्हें मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें आगे के इलाज और जांच के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई तुरंत की गई और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और मामले की जांच जारी है। मृतक कांस्टेबल बिजनौर निवासी थीं। उचित कदम उठाए जाएंगे।