मातम में बदली होली की खुशियां: अमेठी में बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर... इतने लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 12:46 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कालूपुर बढ़िया गांव के निकट शुक्रवार सुबह 2 मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मोटरसाइकिलों की टक्कर में 2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जामो के कालूपुर बढ़िया के निकट 2 मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें अजय कुमार (40) और मदन (40) निवासी गांव कटेहटी प्रतापगढ की मौके पर मौत हो गई। इसने बताया कि हादसे में एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि घायलों को जिला चिकित्सालय गौरीगंज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दोनों मोटरसाइकिल के चालक शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static