महाकुंभ में आतंकी लाजर मसीह करना चाहता था धमाका, नाविकों की डिमांड से फेल हो गया प्लान, जानिए पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 01:11 PM (IST)

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह को लेकर खुफिया एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी लाजर मसीह माघी पूर्णिमा पर कुंभ में बम धमाका करने की तैयारी में था। लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसा न होने की वजह से उसके प्लान पर पानी फिर गया। पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं......
नाविकों को देने के लिए नहीं था किराया
दरअसल, आतंकी लाजर मसीह बसंत पंचमी पर लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था। वह कुंभ में एंट्री की हर मुमकिन कोशिश कर रहा था। हालांकि भारी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह कुंभ में नहीं जा पाया। माघी पूर्णिमा पर कुंभ में बम धमाका करने के चलते उसने संदीपन घाट से गंगा के रास्ते नाव से कुंभ में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसा नहीं था। अब वह हवाले के पैसों का इंतजार करने लगा। लेकिन उससे पहले ही यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे गुरुवार तड़के कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा मोड़ से धर दबोचा। बता दें कि पुलिस ने उसके पास से गोला-बारूद और एक बिना सिमकार्ड का मोबाइल फोन बरामद किया था।
पुलिस नाविकों से कर रही पूछताछ
संदीपन घाट के पुजारी का कहना है कि पुलिस लगातार यहां आकर नाविकों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो कि पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि उसने किस नाविक से महाकुंभ जाने के लिए संपर्क किया था। कहीं वो कोई कहानी तो नहीं सुना रहा ?