106 साल के मंगल प्रसाद बनेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर, बोलें- टीका से ही बचाव संभव

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 04:15 PM (IST)

औरैया: आबादी के हिसाब से देशके सबसे बड़े राज्य में भले ही कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी रफ्तार को बिल्कूल थामकर बैठ चुका है। इसके बावजूद सरकार व प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जोर दे रही है। वहीं प्रदेश के औरैया में 106 साल की उम्र में कोरोना का टीका लगवाने वाले मंगल प्रसाद ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो टीका को लेकर टालमटोल कर कई बहाने बनाते हैं । अब जिला प्रशासन ने उन्हें कोरोना टीका अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।

इस बाबत जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले 106 वर्ष के मंगल प्रसाद जिले में कोविड टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे । औरैया के जगजीवनपुर ग्राम सभा के मजरा धरमपुर में शुक्रवार को कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांव निवासी 106 वर्षीय मंगल प्रसाद ने टीका लगवा कर ग्रामवासियों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिये सभी ग्रामवासी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान ना दें । वैक्सीनेशन से ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाव किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static