हाथरस भगदड़ हादसा: कोर्ट में हुई 11 आरोपियों की पेशी, 23 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 11:34 AM (IST)

Hathras stampede accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 11 आरोपियों को सोमवार को स्थानीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश किया गया। आरोपियों के वकील एपी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अलीगढ़ जेल में बंद दो महिलाओं सहित सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश हुए। जिला अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 23 अगस्त तय की है।

Hathras 1.jpg

भगदड़ की घटना में मारे गए थे 120 से अधिक लोग
आपको बता दें कि पुलिस ने पिछले महीने 2 जुलाई को हुई भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। भगदड़ की घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे। जिले के सिकंदराराऊ इलाके में स्वयंभू संत सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकर हरि के सत्संग कार्यक्रम के बाद भगदड़ हुई थी। वकील एपी सिंह ने मामले में साजिश की बात दोहराते हुए आरोप लगाया कि कुछ 15-16 अज्ञात लोगों ने कार्यक्रम के दौरान 'जहरीला स्प्रे' छिड़का था, जिसके कारण भगदड़ मची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static