शॉर्ट सर्किट से लगी आग में धू- धू कर जली गौशाला, 12 गोवंशों की जिंदा जलकर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 10:08 AM (IST)

बागपत (उप्र): बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बढ़ी गांव की अस्थाई गौशाला में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से 12 गोवंशों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेकड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि नंगला बढ़ी में संचालित निजी गोशाला पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए चारों और पराली लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर को शॉर्ट सर्किट से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गौशाला से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं। गौशाला के चौकीदार ने आग लगने की गांव में सूचना दी, जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण 12 गोवंशों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे 18 अन्‍य पशुओं का उपचार किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static