यूपी विधान परिषद के 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित, BJP और सपा के ये हैं प्रत्याशी

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में बृहस्पतिवार को यहां कुल 13 उम्मीदवारों को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जिनमें राजग के दस और सपा के तीन उम्मीदवार शामिल हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी राम औतार सिंह द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2024 में बृहस्पतिवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 

सिंह ने बताया में कहा कि निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल, आशीष पटेल, विच्छेलाल, योगेश चौधरी, बलराम यादव, शाह आलम एवं किरण पाल कश्यप शामिल हैं। निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने प्रमाण पत्र दिए। निर्वाचित प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल शामिल हैं, जबकि अपना दल (एस) की ओर से आशीष पटेल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की ओर से विच्छेलाल और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की ओर से योगेश चौधरी शामिल हैं। 

समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी बलराम यादव, शाह आलम एवं किरण पाल कश्यप निर्वाचित हुए हैं । उप्र विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल इस साल मई में समाप्त हो रहा था। इसके साथ ही सुभासपा से बिच्छेलाल राजभर, अपना दल (एस) से आशीष पटेल और RLD की तरफ से योगेश चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static