हरदोई: बाल संप्रेक्षण गृह में दो गुटों के बीच मारपीट,15 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:34 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल बंदियों के दो गुटों में बीच हुए मारपीट एवं बवाल में 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई।

अपर जिलाधिकारी विमल अग्रवाल ने बताया की शनिवार रात शहर कोतवाली इलाके के रद्दे पुरवा रोड पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बाल कैदियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उन्होंने बताया की झगड़े की शुरुआत दो पक्षों के बीच किसी बातचीत को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। इस घटना में 15 बाल बंदी घायल हुए है। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। झगड़े का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 

बता दें कि इस सम्प्रेषण गृह में 70 बाल बंदी है। घायलों में धीरज, अम्बुज, छोटू, बोनी, करन, सूरज, अंकित, चंद्रप्रकाश, विनय और अभिनव सिंह को गंभीर चोटे आई हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static