कोरोना संकट: आगरा में 17 फीसदी मरीजों में नहीं कोई लक्षण, फिर भी जांच रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 02:44 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से पैर पसार लिया है। यहां के अधिकतर लोगों में कोई लक्षण न मिलने के बाद भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंता का विषय बन गया है। कोविड अस्पताल की ओपीडी में जाने वाले लोगों से सैंपल लेने से पहले लक्षण पूछा जा रहा है, लेकिन उनके लक्षण नहीं मिल रहे हैं। इस तरह के करीब 17 फीसदी केस सामने आ रहे हैं। टास्क फोर्स मुश्किल में है। विशेषज्ञों का कहना है कि परेशानी बढ़ गई है।
PunjabKesari
अब सभी लोगों पर फोकस
बता दें कि 2 से 30 मार्च और उसके बाद 10 अप्रैल तक मिले कोरोना संक्रमितों में सारे लक्षण मिल रहे थे। इससे सैंपलिंग में आसानी हो रही थी। अब ऐसे लोग भी संक्रमित आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। कुछ केस ऐसे भी मिल चुके हैं, जो लगातार लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, इसके बावजूद वे पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन अभी तक लक्षण वाले लोगों के ही टेस्ट करा रहा था। अब अधिकतर केस बिना लक्षण के आ रहे हैं। अब यही रणनीति बनाई जा रही है कि सभी लोगों पर फोकस रखा जाए और उनकी सैंपलिंग कराई जाए।

प्रशासन के इस चुनौती से निपटना मुश्किल
कोविड अस्पताल में भी जांच के लिए भीड़ लग रही है। ऐसे में पहले लक्षण पूछे जाते हैं। लक्षण न होने की स्थिति में उन्हें वापस भेज दिया जाता है। बाद में यही लोग संक्रमित निकल आते हैं। प्रशासन के लिए नई बनी इस चुनौती से निपटना मुश्किल हो रहा है। ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static