Muzaffarnagar News: लेंटर के मलबे में दबे मजदूरों में से 2 की मौत, 18 को निकाला गया बाहर..... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 09:47 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को 2 मंजिला मकान का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि मलबे से अब तक 18  मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिसमें से 2 की मौत हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यहां एक या दो और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग बचाव अभियान में जुटे हैं।

 

हादसे के दौरान वहां काम कर रहे 24 मजदूर मलबे में दबे
आपको बता दें कि रविवार शाम करीब 5 बजे क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाइवे पर तालडा मोड पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक इमारत में स्थित 6 दुकानों का लेंटर ऊपर उठाया जा रहा था कि लेंटर तेज आवाज के साथ भराभर कर ढह गया। इस हादसे में वहां कार्यरत करीब 24 मजदूर दब गए। घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन दल और पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जिम्मा उठाया। घटना से कई श्रमिकों को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है जिनमें से दो की उपचार के दौरान मौत होने की सूचना है।

PunjabKesari

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूत्रों ने बताया कि मवाना के मुरसलीन ने ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर 6-6 दुकानें बनाई थी। हाईवे की ऊंचाई अधिक होने के कारण दुकानों का लेंटर उभरवाने का काम किया जा रहा था। रविवार शाम करीब 5 बजे कार्य के दौरान लैंटर गिर गया जिसकी आवाज दूर तक पहुंची और हड़कम्प मच गया। घटना के तुरंत बाद ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गये। वहीं, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह भी कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गए।

PunjabKesari

CM योगी ने अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम-एसएसपी व डीआईजी अजय साहनी की मौजूदगी में राहत कार्य में जुटी टीम ने मलबे से रामचंद्र निवासी रायपुर रामपुर, हरिश्चंद्र निवासी रायपुर रामपुर, सुनील निवासी लोधीपुर जिला रामपुर, विक्की निवासी रायपुर जिला रामपुर, आदित्य निवासी लोधीपुर जिला रामपुर, राहुल निवासी मिलक खावरी निवासी मुरादाबाद, अनुराग निवासी मिलक खावरी जिला मुरादाबाद, नवनीत निवासी खावरी अव्वल जिला मुरादाबाद, विपिन कुमार निवासी खावरी अव्वल जिला मुरादाबाद, राहुल निवासी खावरी अव्वल जिला मुरादाबाद, बबलू निवासी देबड़ी जिला मुरादाबाद, संजीव निवासी देबड़ी जिला मुरादाबाद, अरुण कुमार निवासी लिलौर बुजुर्ग जिला बरेली को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया है। वहीं गम्भीर घायल हिमांशु पुत्र अमरपाल निवासी गांव नियामकपुर गढी मुरादाबाद, डब्बू उर्फ दोशेश निवासी गांव नियामकपुर गढी मुरादाबाद व एक अन्य को जानसठ सीएचसी से जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव न्याजूपुर निवासी मजदूर मोहित (30) की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static