कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में एक्शन, थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को हटाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 02:12 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या के लगभग 2 सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से रविवार को यह कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को हटाया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह और हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब भुवनेश चौबे को संदीपन घाट थाना प्रभारी और उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है।

ये भी पढ़ें....
UP पुलिस भूल गई मर्यादा:  महिला को सड़क पर घसीट कर थाने ले गई पुलिस, Video वायरल
दरिंदों ने पुलिस को दी चुनौती, अगवा कर दिनदहाड़े छात्रा से किया गैंगरेप


जानिेए क्या था मामला?
बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में 14 सितंबर को कथित तौर पर घर में सो रहे दलित समुदाय के शिवशरण (30), उनकी पत्नी बृजकली (25) और उनके ससुर होरीलाल (60) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घरों में आग लगा दी थी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दल पर पथराव भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static