कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस में एक्शन, थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को हटाया
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 02:12 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के 3 लोगों की हत्या के लगभग 2 सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से रविवार को यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मियों को हटाया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह और हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब भुवनेश चौबे को संदीपन घाट थाना प्रभारी और उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है।
ये भी पढ़ें....
- UP पुलिस भूल गई मर्यादा: महिला को सड़क पर घसीट कर थाने ले गई पुलिस, Video वायरल
- दरिंदों ने पुलिस को दी चुनौती, अगवा कर दिनदहाड़े छात्रा से किया गैंगरेप
जानिेए क्या था मामला?
बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में 14 सितंबर को कथित तौर पर घर में सो रहे दलित समुदाय के शिवशरण (30), उनकी पत्नी बृजकली (25) और उनके ससुर होरीलाल (60) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घरों में आग लगा दी थी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दल पर पथराव भी किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव