पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 2 युवक गिरफ्तार, असलहे और मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 05:11 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक से अवैध असलहे और दूसरे से 3 दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस बल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहा था। उस दौरान 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे बुलाया गया लेकिन वह भागने लगा। घेराबंदी कर पकड़े जाने पर युवक ने अपना नाम राजन सिंह निवासी आजगढ़ बताया।

उन्होंने बताया कि युवक के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 4 पिस्टल और 8 मैगजीन मिलीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार के सुलतानगंज और आसपास के क्षेत्रों से असलहे खरीदकर आजमगढ़ में जरूरतमंदों को बेचता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सोमवार रात रेलवे स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 9 लाख रुपए कीमत के चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद किए गए। युवक का नाम मोहम्मद अनवर इस्लाम है और वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी है। दोनों युवकों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static