खुशखबरी: 20 हजार पात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 01:10 PM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर के परियोजना निदेशक अरविंद सिंह ने कहा कि मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की वजह से रुके पड़े 20 हजार 228 पात्रों का प्रधानमंत्री आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से लक्ष्य निर्धारित कर पात्रों का चयन काफी पहले कर लिया गया था, लेकिन उपचुनाव की आचार संहिता से स्वीकृति के बाद भी कार्य रुका था। मार्च तक अधिक से अधिक निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश प्राप्त होने के बाद आवास के तहत चयनित पात्रों के घर बनाने की कवायद तेज कर दी गई है।

सिंह ने कहा कि चयनित पात्रों के घरों के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आवास निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपए 15 दिन के भीतर पात्रों के खाते में भेज दी जाएगी। आवास निर्माण के दौरान 90 दिनों का मानव दिवस भी सृजित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static