प्रयागराजः Covid-19 से निपटने के लिए तैयार होंगे 21 लेवल-1 हॉस्पिटल

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 05:36 PM (IST)

प्रयागराज:  वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव से चिंतित प्रयागराज जिला प्रशासन ने 21 नए एल-1 कोविड़ सेंटर का प्रस्ताव तैयार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जलाधिकारी भनु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर 21 नए एल-1 अस्पतालों में 4100 मरीजों को भर्ती कर उपचार करने की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में जिले में कुल आठ अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इन अस्पतालों में कुल 710 बेड़ की व्यवस्था की गयी है। अगली स्थिति के लिए नए अस्पतालों का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 31 सैम्पल कलेक्शन सेंटर बनाए गये हैं, जिसमें शहर के अंदर 11 स्थानों पर तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रतिदिन करीब 2500-3000 लोगों की सैंम्पलिंग कराई जा रही है। कुल 700-800 आरटीपीसीआर और 2200 से 2400 एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। तीन स्थानों पर ट्रूनॉट मशीन लगायी गयी है1 जिले में अब मे कुल 91823 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। एसआरएन एल-3 अस्पताल में 40 वेंटीलेटर और 40 आसीयू बेड़ उपलब्ध हैं। तेज बहादुर सप्रू एल-2 अस्पताल में 20 वेंटीलेटर तिाा 20 आईसीयू बेड़ उपलब्ध है।

सांईनाथ वात्सल्य एल-2 अस्पताल में तीन वेंटीलेटर और छह आईसीयू बेड़ एवं युनाइटेड़ मेडिसिटी में चार वेंटीलेटर और छह आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि जिले में 83 क्लस्टर तथा 2172 कन्टेनमेंअ जोन हैं। डोर-टू-डोर सर्वे के लिए करी 1800 सर्विलांस टीमों को लगाया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए कुल 32 एम्बुलेंस लगाए गये हैं। गौरतलब है कि मार्च महीने में जहां कोरोना संक्रमण के दो मरीज सामने आए थे वहीं आज 200 के ऊपर प्रतिदिन भर्ती हो रहे हैं। इसके साथ ही वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी अब तक 100 पार कर चुकी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static