UP में कोरोना से 28 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,368 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 05:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 28 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 2,052 नए मामले भी सामने आये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 28 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,882 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 2,052 नये मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 2,368 लोग इस रोग से उबरे भी हैं। प्रदेश में अभी कोविड-19 के 27,317 मरीज इलाजरत हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 4,36,071 मरीज पूरी तरह इस रोग से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस रोग से उबरने री दर अब 92.70 प्रतिशत हो गयी है। प्रदेश में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर 1.46 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 1,17,431 नमूनों की जांच की गई। प्रसाद ने आगामी त्योहारी मौसम में लोगों को बहुत सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण को और नियंत्रित करना होगा तथा लोगों को और ज्यादा सावधान रहना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static