Lumpy Skin Disease Virus: नोएडा के एक गांव में ‘लंपी स्किन'' रोग के 3 मामले आये सामने, पशुओं को नियमित सैनिटाइज कराने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 05:46 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के एक गांव में ‘लंपी स्कीन' नामक रोग के तीन मामले सामने आये हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निखिल वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद के एक गांव में तीन पशुओं के लंपी स्कीन से ग्रस्त होने की पुष्टि होने के बाद उनका उपचार किया गया और तीनों अब स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि लड़पूरा, मुर्शदपुर, बील अकबरपुर, मायचा, बोड़ाकी, बादलपुर समेत कई गांव में पशुओं में इस तरह की बीमारी फैलने की चर्चा है, ऐसे में पशु चिकित्सा विभाग पशुओं का परीक्षण कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हरियाणा, दिल्ली से पशुओं को उत्तर प्रदेश में आने से रोका जाए। उनके अनुसार पशु मेला का आयोजन नहीं होगा और पशुओं को नियमित सैनिटाइज कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static