Mathura: यमुना-एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण बस हादसा, 3 की दर्दनाक मौत.... 17 अन्य घायल

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 08:40 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna expressway) पर एक भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया। जहां एक यात्री बस (Bus) की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत (Death) हो गई और 17 अन्य घायल (Injured) हो गए। डबल डेकर बस दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) जा रही थी। इसी दौरान बस रविवार रात डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों को जिला अस्पताल (Hospital) भेजा गया है जहां उनका इलाज (Treatment) चल रहा है।

PunjabKesari

हादसे के बाद व्यस्त एक्सप्रेस-वे पर लग गया लंबा जाम
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि हादसा माइलस्टोन 88 के पास हुआ। बस ने नरेला से यात्रा शुरू की थी और बिहार में दरभंगा के लिए जा रही थी। हादसे के बाद व्यस्त एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। रास्ता साफ करने में कई घंटे लग गए।

PunjabKesari

पुलिस ने  सभी घायलों को अस्पताल और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि यह बस हादसा रविवार देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ। बस यमुना एक्सप्रेस वे दिल्ली से होते हुए बिहार जा रही थी। इसी दौरान डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों को संभाला। पुलिस ने  सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

Recommended News

static