बस्ती में 30 नए संक्रमित मरीज मिले, DM ने की मामले की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 08:49 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में शनिवार को 30 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब पीड़तिों की संख्या 3433 तक पहुंच गई । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा कि 30 नए लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब संख्या 3433 तक पहुंच गई है। इसमें 3015 व्यक्ति ठीक हो गये हैं । इलाज के दौरान 70 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। अब 348 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सदर तहसील मे 105,हरैर्या तहसील मे 56,भानपुर तहसील मे 17 तथा रूधौली तहसील मे 14 हाटस्पाट है । आज जिले के 1577 की जांच के लिए नमूने लिये गये सं विनोद

               


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static