संतकबीरनगर में 33 और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 1417

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:22 PM (IST)

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज आई टेस्ट रिपोटर् में 33 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1417 हो गई है। अपर सीएमओ/ नोडल अधिकारी डॉ झा ने बताया कि मंगलवार को आई टेस्ट रिपोटर् में 33 नए कोरोना पाजिटिव की पहचान हुई है। अब तक 1417 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। 14 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 360 लोग एक्टिव हैं। जबकि 1042 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें आज डिस्चार्ज हुए 17 लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज आई जांच रिपोटर् में 733 लोगों की रिपोटर् निगेटिव आई है। 896 लोगों की रिपोटर् आरएमआरसी में लंबित है।

डॉ0 झा ने बताया कि एंटीजन टेस्ट से संक्रमण का पता जल्दी लग जा रहा है। जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं उनमें स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों समेत 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा मेंहदावल थाने की एक पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी भी पॉजिटिव मिले हैं। खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र में 19, बघौली ब्लॉक क्षेत्र में एक, मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र में तीन, सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में एक, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में तीन, सांथा ब्लॉक क्षेत्र में चार, हैंसर ब्लॉक में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static