आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी कार, BJP MLA के चचेरे भाई समेत 4 की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 10:56 AM (IST)

उन्नावः उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में गोंडा के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई-बहन और दो भांजियों समेत 4 की मौत हो गई।
PunjabKesari
पुलिस उपाधीक्षक अमरीश सिंह भदोरिया ने बताया कि बीजेपी विधायक के चचेरे भाई बृजेश द्विवेदी नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी पुरवा की रहने वाली अपनी बहन सुनीता पांडेय, भांजी आकृति पांडेय और अंशिका पांडेय के साथ कार से गोंडा आ रहे थे। उन्नाव के हसनंगज इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में चारों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि अगले माह 24 नवंबर को आकृति की शादी होनी थी। शादी की खरीददारी कर सभी दिल्ली से गोंडा वापस आ रहे थे। रविवार रात करीब एक बजे यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static