दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, टायर फटने से गहरे खंदक में गिरी थी स्कार्पियो

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:12 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर टायर फटने से स्कार्पियो गहरे खंदक में गिर गई। (UP News) इस हादसे में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में मौजूद पांच लोगों को बचा लिया। 

जानिए कैसे हुआ हादसा 
यह हादसा जिले में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बुधवार की सुबह हुआ। बता दें कि प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्दाबाद से नौ लोग कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। (Road Accident) सुबह वापस लौटते समय बड़ौरी ओवरब्रिज के पास स्कार्पियो का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी गहरे पानी भरे खंदक में जा गिरी। गाड़ी में पानी भर जाने के कारण चार लोगों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

हादसे में हुई इनकी मौत 
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी कराया। गाड़ी में मौजूद 9 लोगों में से 4 की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया। इस दर्दनाक हादसे में साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28), और राहुल केसरवानी (25)  की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static