शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, मंदिर से लौट रही मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत, मची चीखपुकार

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:09 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 मंदिर के पास हुआ हादसा
आप को बता दें कि घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ खाटू श्याम मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि केरूगंज निवासी स्वाति गुप्ता अपनी 8 साल की बेटी आरना के साथ मंदिर से लौट रही थीं। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अफरा-तफरी का महौल 
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर चालक और वाहन को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static